शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट नाराज
नई दिल्ली । राज्यों में समुचित योग्यता के बगैर ही प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियों पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। उसने कहा है कि इस तरह की नीतियां समूची शिक्षा व्यवस्था और देश के भविष्य को ही चौपट कर रही हैं। जस्टिस बीएस चौहान और जस्टिस दीपक मिश्र की बेंच ने इस व्यवस्था से असहमति व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद इस नीति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। बेंच ने गुजरात के प्राथमिक स्कूलों में ‘विद्या सहायक’ की नियुक्ति से संबंधित मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हम ऐसे शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे शिक्षकों की योग्यता और नियुक्तियों से संबंधित विवरण तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21ए के अस्तित्व में आने के बाद आप इस तरह की नीति कैसे तैयार कर सकते हैं। इस तरह की नीति से अदालत भी अचंभित है। उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की नियुक्तियां की गई हैं। ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु हैं। कोर्ट ने कहा कि कई राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और इसके लिए उन्हें नियमित शिक्षकों की तुलना में एक चौथाई कम वेतन मिलता है। बेंच ने कहा कि जब हमने अनुच्छेद 21ए पर अमल कर लिया है तो फिर क्या हम इस व्यवस्था को अनुमति दे सकते हैं? हमारी चिंता शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर है। बच्चों को दी जा रही शिक्षा के प्रति अदालत काफी गंभीर हैं। हम समुचित योग्यता नहीं रखने वालों को तदर्थ शिक्षक नियुक्त करके पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही चौपट कर रहे हैं। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)
शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति से सुप्रीम कोर्ट नाराज
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
12:55 AM
Rating:
1 comment:
सही कहा मित्र
यदि हम पुरुष शिक्षकौं के साथ षिछली बार जैसा छल किया गया तो सरकार दूरगामी षरिणामों के लिए तैयार रहे
Post a Comment